भिण्ड, 09 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिला कोषालय भिण्ड के भृत्य रविरमन यादव को निर्देशों की अव्हेलना एवं अनुशासन हीनता कर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने पर निलंबित किया।
विधानसभा निर्वाचन कार्यालयीन आदेश द्वारा रविरमन यादव भृत्य जिला कोषालय भिण्ड की ड्यूटी मतपत्र मुद्रण गणना दल के साथ लगाई गई थी। उन्होंने चार नवंबर को शासकीय मुद्रणालय भोपाल में जिला कोषालय अधिकारी के निर्देशों की अव्हेलना कर अनुशासनहीनता कर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया। इसलिए मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत रविरमन यादव, भृत्य जिला कोषालय भिण्ड को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड नियत किया जाता है।