आमजन के जीवन से खिलवाड बर्दाश्त नहीं होगी : कलेक्टर

जिला प्रशासन ने दिखाई खाद्य सामग्री में मिलावट खोरों पर सख्ती

भिण्ड, 09 नवम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में गतत 22 अक्टूबर से आठ नवंबर तक खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले प्रतिष्ठानों पर निरंतर कार्रवाई की गई। जिले में 38 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई, 79 प्रतिष्ठानों पर दूध, मावा, अन्य दुग्ध पदार्थ, मिठाईयां, अन्य सामग्री के नमूने लिए गए, 10 प्रतिष्ठानों को सील किया गया, पांच आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई, 13 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन निलंबित किए गए, चार आरोपियों को जिला बदर के नोटिस जारी किए गए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें और सैंपल लेकर जांच अनिवार्य रूप से कराएं। मिलावटखोरों द्वारा खाद्य सामग्री में मिलावट कर आम जन की जान, माल से खिलवाड किया जा रहा है। ऐसे प्रतिष्ठानों पर खाद्य सामग्री की जगह जहर का व्यापार किया जा रहा है। भिण्ड जिले के आमजन के जीवन से खिलवाड बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ऐसे प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भीं करें और जिन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध जुर्माना हुआ है और उन्होंने यदि जुर्माना नहीं भरा है तो ऐसे संस्थानों को सील करके उसका लाइसेंस भी रद्द करें। जिले में मिलावटी मावा बनाने का काम किया जा रहा है, उन जगहों पर चेकिंग की जा रही है, उसके यहां सैंपलिंग की कार्रवाई की जाए। एक बार से अधिक उसी काम को करने वालों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी।