बढ सके वोटिंग का ग्राफ ऐसा मेकेनिज्म तैयार करें संस्थान : सीईओ

औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में सीजी पावर एण्ड इंड्रस्ट्रियल सोल्यूशन लिमिटेड में किया जागरूक

भिण्ड, 14 अक्टूबर। जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम और स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप प्लान के अंर्तगत औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में सीजी पावर एण्ड इंड्रस्ट्रियल सोल्यूशन लिमिटेड में किया जागरुक किया गया। इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के जिला अधिकारी अरुण कुमार खरे, सीजी पावर एण्ड इंड्रस्ट्रियल सोल्यूशन लिमिटेड के सीनियर मैनेजर जगवीर सिंह राठौर सहित इंडस्ट्री के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
उद्योग परिसर में बोलते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि आपका अधिकांश क्षेत्र ग्वालियर से लगता है, आपको इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। वोटिंग के मामले में ग्वालियर भिण्ड से आगे है। इस बार हमको इस क्षेत्र में अव्वल आना होगा। आप और आपसे संबंधित जितने भी जुडे हुए लोग हैं जो वोट दे सकते हों उन सबको अपने इस अधिकार का उपयोग कराना है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव ने कहा कि भिण्ड जिले पर जो कम मतदान का दाग है वह भिण्ड से हटाना है और वह तब संभव है जब हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। आईये इस महापर्व में अपनी वोट रूपी आहुति देकर इसे सफल बनाएं। अंत में आभार प्रदर्शन ग्राम के अरुण कुमार खरे ने किया।