बस की टक्कर से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत, मामला दर्ज

भिण्ड, 12 अक्टूबर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत गोरमी तिराहे पर बस की टक्कर से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर बस चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी चीनू उर्फ प्रशांत पुत्र विजयपाल सिंह भदौरिया उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र.दो मुरैना रोड मेहगांव ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात्रि में वह अपने डेढ़ वर्षीय भतीजे सारांश पुत्र रिषभ भदौरिया को लेकर पैदल कहीं जा रहा था, तभी गेस्ट हाउस के सामने गोरम तिराहे पर बस क्र. एम.पी.07 पी.1375 के चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए उसके भतीजे सारांश को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।