भिण्ड, 12 अक्टूबर। भिण्ड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को चुनाव आयोग ने हटा दिया। उन पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेताओं के इशारे पर वे सजातीय नगर निरीक्षकों की पोस्टिंग थानों में कर रहे थे।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह सप्रमाण इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की थी। डॉ. गोविन्द सिंह के आरोपों की पुष्टि के बाद चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को हटा दिया है और उन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया है। बताया गया है कि भाजपा नेताओं के विश्वास पर खरा उतरने के लिए ही उन्हें भिण्ड पदस्थ किया गया था, जबकि उन्हें तब आईपीएस भी अवार्ड नहीं हुआ था। यहां उल्लेखनीय बात यह भी है कि डॉ. गोविन्द सिंह की सप्रमाण शिकायत पर पूर्व में भी भिण्ड के कलेक्टर व एसपी हटाया गया था।