भिण्ड, 12 अक्टूबर। जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मौ थाना पुलिस ने पिछले 17 साल से फरार चल रहे न्यायालय द्वारा स्थाई वांरटी एवं पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मौ थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वदीप सिंह परिहार एवं उनकी टीम ने जरिए मुखबिर सूचना मिली सूचना के आधार पर चोरी के अपराध में करीब 17 साल से फरार चल रहा पांच हजार रुपए का इनामी आरोपी कल्ला उर्फ कल्याण पुत्र जण्डेल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम अतरसोहा थाना मौ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध जिले के मेहगांव पुलिस थाने में धारा 379, 215 भादंवि के तहत दर्ज अपराध क्र.123/2006 दर्ज है, जिसमें वह न्यायालय द्वारा स्थाई वारंटी घोषित था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था।