लहार में आयोजित रामलीला में किया भगवान राम के जन्म का वर्णन

भिण्ड, 10 अक्टूबर। हनुमान महाराज की अध्यक्षता में चल रही रामलीला में भगवान राम के जन्म का दृश्य मंचन किया गया। शहर के चौधरी मोहल्ला रामलीला मैदान में प्रसिद्ध हनुमानजी महाराज के दरबार में दूसरे दिन दिखाया गया कि सभी देवी-देवताओं का भगवान विष्णु के पास जाना और अपना दुख सुनाना इसके अलावा राजा दशरथ ने दरबार में श्रृंगी ऋषि का आना, राजा दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करना। जिसके पश्चात विश्वामित्र के कहने पर श्रृंगी ऋषि ने पुत्रेष्टि यज्ञ किया और महाराजा दशरथ को पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया। वरदान अनुसार दशरथ की तीनों रानियां कौशल्या, कैकई व सुमित्रा ने बच्चों को जन्म दिया। इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई एवं ढोल नगाडों की धुन पर रामलीला मैदान झूम उठा। समिति के उपाध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री ने भगवान के बाल स्वरूप का दर्शन किया। रामलीला का मंचन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विख्यात कलाकारों द्वारा किया जाता है।
इस रामलीला में भगवान राम की भूमिका मनोज तिवारी कानपुर, लक्ष्मण की भूमिका सोरभ बाजपेई कानपुर, हनुमान की भूमिका सत्यनारायण रावत लहार, व्यास की भूमिका अखलेश मिश्रा हरपुरा, रावण की राजू पाठक खसीस, आल राउण्डर की भूमिका में महेश दीक्षित रजपुरा, राजू सोनी कंचन कनासी उप्र, सुरेन्द्र पाराशर सदूपुरा, सीता की भूमिका में बबलू बुधौलिया लपवाहा, विदूषक हास्य कलाकार रामसिया लला रहे। नृत्यकारों में मुस्कान रानी उरई, जोया रानी लखनऊ, चाहत रानी कानपुर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। साज में ढोलक बादक सेवाराम हरपुरा, कांगो बादक हनीफ खान, पेड बादक सतीश बघेल अचलपुरा रहेंगे, मंच सज्जा रोहित तिवारी उरई द्वारा की जा रही है। मंच संचालन उत्तम चौधरी कक्का एवं राजू पेशका द्वारा किया गया। यह रामलीला हनुमान महाराज की अध्यक्षता में होती रही है।
चरुआ के बुलौआ ने खूब हंसाया
इस मंचन में महाराज दशरथ को पुत्र रत्न की प्राप्ति के अवसर पर नाइन की भूमिका में चरुआ का बुलौआ करने आए हास्य कलाकार रामसिया लला की अदाओं ने श्रोताओं का मन मोह लिया। रामसिया लला का अभिनय देखते की बन रहा था। जिसने भी एक पल के लिए दृश्य देखा घण्टो रामसिया लला के अभिनय पर ठहाके लगाता नजर आया।