भिण्ड, 10 अक्टूबर। मप्र में विधानसभा चुनाव 2023 के चलते लगी आचार संहिता के तहत मंगलवार को थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने लहार में संचालित कोचिंग सेंटर संचालकों की एक बैठक बुलाई और उन्हें सख्त हिदायत दी कि आपकी कोचिंग के बहार बैठने वाले मनचलों एवं शरारती तत्वों की जानकारी तुरंत संबंधित थाने को दें और अपने कोचिंग संस्थानों में पढाने वाले विद्यार्थियों का पंजीयन कराएं एवं अपनी कोचिंग के बहार कैमरा लगवाए, पार्किंग की व्यवस्था करें, जिससे आस-पास के लोगों को समस्या का सामना न करना पडे और नगर में कोई समस्या उत्पन्न न हो। जो भी संचालक नियमों का पालन नहीं करेगा या गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।