समाजवादियों ने मनाई नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि

भिण्ड, 10 अक्टूबर। समाजवाद पुरोधा, धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय भिण्ड पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज यादव, प्रदेश सचिव बीके बोहरे, भिण्ड शहर अध्यक्ष दीपक यादव, वरिष्ठ समाजवादी सूरज सिंह यादव, बाबूराम जमौर, छात्रसभा प्रदेश उपाध्यक्ष कुनालराज यादव, सचिव विकाश यादव किटी, सोनू यादव, आशु यादव, दिनेश सिंह यादव, आशीष यादव, बॉबी परिहार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्रृद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम नेताजी की तस्वीर पर सभी पधाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। तत्पश्चात सभी पधाधिकारियों ने नेताजी के जीवन चरित्र और उनके द्वारा समाज और देश के लिए किए गए अभूतपूर्व कार्यों की चर्चा की। नेताजी द्वारा पिछडे, दलित, वंचित, शोषित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और समाज के सभी धर्मों-वर्गों के उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त किए गए संघर्षों की व्याख्या की गई। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी समाजवादियों ने ये प्रण लिया कि नेताजी द्वारा समाजवाद स्थापित करने के लिए जो कदम उठाए गए थे, उनको आगे बढाते हुए संघर्ष का रास्ता अपनाकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा और आने वाले समय में समाजवादी पार्टी को मजबूत कर सत्ता में आकर ऐसे समाज की स्थापना की जाएगी जिसका सपना हमारे नेताजी ने देखा था।