कटर से कुण्डी काटकर बंदूक, गहने एवं नगदी ले गए चोर

भिण्ड, 10 अक्टूबर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चक झावलपुरा में एक घर में छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कटर से कुण्डी काटकर दो कमरों में हाथ साफ कर दिया। यहां चोरों ने 12 बोर की बन्दूक, चांदी की पायजेब, करधोनी एवं सोने का मंगलसूत्र सहित एक लाख रुपए नगदी लेकर चंपत हो गए। चोरी का पता तब चला जब आंगन में सो रहे बालक को सर्दी लगी और वह कमरे में सोने के लिए गया और वहां सब कुछ साफ था।
जानकारी के अनुसार ग्राम चक झाबलपुरा में बच्चू सिंह पुत्र तोताराम कुशवाह का परिवार निवास करता है। उनके दो पुत्र हैं, जो बाहर काम करते हैं और बाहर ही रहते हैं। बडे पुत्र की पत्नी गांव में रहती है। घटना वाले दिन बच्चू सिंह घर के बाहर सो रहे थे तथा बहू व दोनों बच्चे अगन में सो रहे थे। चोरों ने सबसे पहले सेंध लगाई, लेकिन वो सफल नहीं हुए। फिर उन्होंने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया।