पत्रकार सुरक्षा समिति में श्रमजीवी पत्रकारों को मिले प्रतिनिधित्व

श्रमजीवी पत्रकार संघ भिण्ड ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 22 सितम्बर। श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित ज्ञापन संघ जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा एवं महासचिव परानिधेश भारद्वाज के नेतृत्व में अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकार सुरक्षा कानून के प्रारूप को तैयार करने के लिए गठित पांच सदस्यीय समिति में श्रमजीवी पत्रकार संघ को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। जबकि यह मांग श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ही उठाई थी। बावजूद इसके श्रमजीवी पत्रकार संघ को इस समिति में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया द्वारा सुझाए गए किन्ही साथियों को समिति में लिया जाना चाहिए ताकि सरकार की मंशा एवं पत्रकारों की भावना के अनुरूप पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने में मदद मिल सके।