भिण्ड, 20 सितम्बर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बसंतपुरा में पानी भरने गई युवती की कुए में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामभरोसे कुशवाह निवासी ग्राम बसंतपुरा पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार की शाम को उसकी नातिन बेबी उर्फ पूजा पुत्री गंगा सिंह कुशवाह उम्र 19 साल गांव में रामस्वरूप कुशवाह के कुए पर पानी भरने गई थी, जहां कुए में गिरने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कुए से निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है।