सूचना आयुक्त के आदेश के बाद भी नहीं मिली जानकारी

ग्राम पंचायत एवं जनपद सीईओ कर रहे हैं आदेश की अव्हेलना

भिण्ड, 20 सितम्बर। मप्र राज्य सूचना आयोग द्वारा जारी आदेश के उपरांत भी लोक सूचना अधिकारी ग्राम पंचायत रसनौल जनपद गोहद द्वारा आठ माह बीत जाने के बाद भी अपीलार्थी द्वारा चाही गई जानकारी प्रदाय नहीं की गई है।
अपीलार्थी रविकांत राजौरिया निवासी ग्राम नसरौल तहसील मौ जिला भिण्ड ने सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत नसरौल से जानकारी मांगी गई थी, लेकिन समय सीमा में उपलब्ध नहीं कराए जाने के बाद प्रथम अपीलीय अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद के समक्ष अपील की गई। लेकिन निराकरण नहीं होने पर मप्र राज्य सूचना आयोग भोपाल में अपील की गई। जहां राज्य सूचना आयुक्त द्वारा निर्णय पारित करते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में निर्माण कार्यों की प्रमाणित जानकारी डाक के माध्यम से अपीलार्थी को एक माह में उपलब्ध कराने के निर्देश ग्राम पंचायत नसरौल एवं जनपद पंचायत गोहद को दिए गए थे। बावजूद इसके आठ माह से भी अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी उक्त जानकारी प्रदाय नहीं की गई है।