पुण्यतिथि पर महाकवि शिशु को दी काव्यांजलि

भिण्ड, 28 अगस्त। शहर के आर्यनगर स्थित शिवजी के निवास पर शिशु स्मृति समिति द्वारा रविवार को दोपहर एक बजे से महाकवि शिशुपाल सिंह शिशु की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि एवं काव्यांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि शिवबहादुर सिंह शिव, बतौर अतिथि शिवराम सिह शलभ एवं डॉ. गजेन्द सिंह परमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि अंजुम मनोहर ने किया। इस मौके पर प्रियंका राजावत, डॉ. शशिबाला राजपूत, सुषमा रानी श्रीवास्तव, सतेन्द्र सिंह कुशवाह, दशरथ सिंह कुशवाह, सुमेर सिंह कुशवाह, प्रदीप वाजपेयी युवराज, गजेन्द्र सिंह कुशवाह, आशुतोष शर्मा नंदू ने काव्यपाठ कर महाकिव शिुशजी को काव्यांजलि अर्पित की। आभार प्रदर्शन रामपाल सिंह भदौरिया ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था विमल चौहान द्वारा की गई।