रमेश दुबे बयान पर पूर्व मंत्री का पलटवार
पत्र के माध्यम से कहा कि 14 जून को मैं भिण्ड आकर उत्खनन रोकने में आपसे भेंट करूंगा
भिण्ड, 13 जून। पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने एक समाचार पत्र के हवाले से भाजपा नेता रमेश दुबे को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ मैं झंडा उठाने को तैयार हूं, उसके लिए मैं 14 जून को भिण्ड आ रहा हूं। लहार क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने हेतु आपसे भेंट करूंगा। साथ ही लहार में किस-किस स्थान रेत खदान पर अवैध उत्खनन हो रहा है उसके संबंध धरना प्रदर्शन की रूपरेखा बनाकर भिण्ड कलेक्टर को ज्ञापन देकर 16 जून से ही धरना प्रदर्शन को तैयार हूं।
पूर्वमंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि भाजपा कार्य समिति के सदस्य होने के नाते प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के कारनामे उजागर करने में आप जैसा नेता इस पवित्र कार्य में मेरे साथ रहेगा। आपसे यह भी उम्मीद है कि इस पवित्र कार्य मे सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आमंत्रित कर लें तो उचित होगा। डॉ. सिंह ने अंत में कहा कि मेरा चाल चरित्र चेहरा स्पष्ट है। प्रदेश सरकार में मंत्री रहते हुए भी मैंने रेत उत्खन्न का मुद्धा उठाकर अपनी ही सरकार को चेताने का काम किया था। यदि आपका साथ रहा तो भाजपा सरकार के कारनामे उजागर करने में मैं पीछे नही रहूंगा। खनन माफिया कोई भी किसी राजनैतिक संगठन का हो उसे बक्शा नहीं जाए। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को घोषणा याद दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि माफियाओं को गड्डे में गाड़ देंगे, इस संबंध बे मुहूर्त कब निकालेंगे।