सीट बैल्ट, हेलमेट लगाएं, क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं

यातायात पुलिस के साथ एनसीसी कैडेट्स एवं स्कूली छात्रों ने पुष्प भेंटकर वाहन चालकों से की अपील

भिण्ड, 02 अगस्त। ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर के परेड चौराहा एवं इन्दिरा गांधी चौक पर जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स एवं उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने का अनुरोध किया एवं कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा ऐसे वाहन चालकों को पुष्प देकर हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया गया।
इन बच्चों द्वारा हेलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट धारण करने के फायदे भी वाहन चालकों को बताए गए। एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के छात्रों एवं यातायात पुलिस द्वारा हमारी प्रतिदिन की जिंदगी में यातायात नियमों पालन कितना महत्वपूर्ण है यह भी बताया गया। इसी दौरान एक दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के जा रहे थे तो बच्चों ने उनसे पूछा कि आप हेलमेट क्यों नहीं लगाए हुए हो, तो उन्होंने बोला कि हम तो सब्जी लेने जा रहे हैं। इसके बाद बच्चों द्वारा दोपहिया वाहन चालक को फूल देकर आग्रह किया गया कि अगली बरी आप हेलमेट लगाकर ही आएं। इसी प्रकार इंदिरा गांधी चौराहे से गुजर रही एक कार में क्षमता से अधिक सवारी थी। उनको भी छात्र-छात्राओं एवं यातायात पुलिस के द्वारा समझाइश दी गई कि आप आगे से यातायात नियमों का पालन करें और क्षमता के अनुरूप ही वाहन में सवारी बैठाएं।