भिण्ड, 13 जून। लंबे अर्से से पदोन्नत का इंतजार कर रहे कांस्टेबलों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उनकी पदोन्नति सूची जारी हुई। इसी क्रम में कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ में पदस्थ कांस्टेबल राकेश सिंह तोमर भी पदोन्नत हुए और कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल बन गए। श्री तोमर के हैड कांस्टेबल बनने पर महिला सेल डीएसपी पूनम थापा और सूबेदार नीरज शर्मा ने राकेश तोमर की वर्दी पर फीती लगाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
डीएसपी थापा ने कहा कि पदोन्नत हुए सभी हैड कांस्टेबलों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है, आप भी पूर्व की भांति नई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। सूबेदार नीरज शर्मा ने कहा कि संवेदनशील रहकर कार्य करेंगे तो आपको पुलिसिंग में कभी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।