भिण्ड, 15 जुलाई। गोरमी कस्बे के वार्ड क्र.14 बिजली की केबिल टूटने से भैंस की मौत हो गई तथा एक युवक जख्मी हो गया।
जानकारी के अनुसार भैंस के बिजली करेंट के चपेट में आ गई। इसी दौरान युवक भैंस बचाने दौडा तो वह भी करेंट की चपेट में आने से घायल हो गया। गनीमत यह रही कि घायल युवक जौनी यादव पुत्र किलेदार सिंह यादव को स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ से करेंट की चपेट से बाहर निकाल लिया और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल उसका इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।