सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना ही भाजपा का उद्देश्य : तिवारी

निगम अध्यक्ष तिवारी ने भाजपा नेता के निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा

भिण्ड, 15 जुलाई। एमपी हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) आशुतोष तिवारी का भिण्ड शहर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे के निवास मातृछाया पर आगमन हुआ। जहां डॉ. दुबे ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया, तत्पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
आशुतोष तिवारी ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनहितैषी योजनाओं का ऐसा सुरक्षा चक्र जनता को प्रदान किया है, जिनके माध्यम से उनके जीवन मे व्यापक परिवर्तन आए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, सीखो कमाओ योजना जैसी अनेक योजनाओं को केन्द्र एवं राज्य सरकार ने मिलकर जनता के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया है। आज प्रदेश की महिलाओं का भविष्य बेहद सुनहरा है, महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण का सपना साकार किया जा रहा है।
वहीं डॉ. रमेश दुबे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश सरकार ने सीखो कमाओ योजना के माध्यम से युवाओं को बेहतरीन मौका प्रदान किया है, रोजगार की अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए भाजपा सरकार की योजना के माध्यम से युवा अपने भविष्य को सुद्रण बना सकते हैं और प्रशिक्षण के दौरान से उन्हें आठ से दस हजार रुपए प्रति माह प्रदान करने का संकल्प प्रदेश की भाजपा सरकार ने लिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं का इस योजना में पंजीयन कराने का प्रयास करें, ताकि अधिकाधिक युवा लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल कटारे, उपेन्द्र शर्मा, शिवप्रताप सिंह, उदयवीर सिंह, शंकर शर्मा सरपंच, लटूरी शर्मा, संत कुमार शुक्ला, डालसिंह, दिलीप बोहरे, अनिल दुबे, भीम खटीक, संतराम सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।