भिण्ड, 15 जुलाई। मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) आशुतोष तिवारी ने शनिवार को लहार क्षेत्र के कई गांव में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत चिरूली में सीसी रोड एवं नाला निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिरूली के सरपंच ने निगम अध्यक्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। निगम अध्यक्ष तिवारी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में तैयार रहने के लिए लोगों से अपील तथा भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।