भिण्ड, 14 जुलाई। सरस्वती शिशु मन्दिर लहार विद्यालय में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतीय बालिका शिक्षा संयोजिका नीता गोस्वामी व मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र अंकित उपाध्याय की पत्नी सोनाली उपाध्याय के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षा विद्यालय की पूर्व छात्रा माधवी सिंह राजावत ने की।
इस दौरान नीता गोस्वामी ने मातृशक्ति के समक्ष भारतीय संस्कृति से प्रेरित शिक्षण एवं बालिका शिक्षा विषय पर प्रेरकीय उदबोधन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने शिशु मन्दिर शिक्षा के अनुभव व्यक्त किए एवं अंत में आभार प्रदर्शन मुख्य अतिथि सोनाली उपाध्याय ने किया। इस दौरान संस्था के लिए एक कूलर भेंट किया। इस मौके पर संस्था के सभी आचार्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।