लहार में सजा खाटूश्याम का दिव्य दरबार

भिण्ड, 14 जुलाई। लहार नगर के बीजासेन मोहल्ले में अंकुर गुप्ता के निवास पर एकादशी के अवसर पर खाटूश्याम का दिव्य दरबार सजाया गया। जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक मां सरस्वती के कृपा पात्र सरल हृदय प्रभंजन बरुआ ने अपने भजनों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। उनके सहयोगी प्रसिद्ध कलाकार प्रखर भजन गायक योगेश नगायच ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भक्तों में जोश भर दिया। मंशापूर्ण महाराज के भक्त आशु दीक्षित उर्फ दाऊ एवं सहयोगी कलाकारों ने दिव्य दरबार की रोचकता को जगाकर भजनों की प्रस्तुति दी।