भिण्ड, 14 जुलाई। आलमपुर में स्थित शा. बालक उमावि में पदस्थ शिक्षिका का सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार की शाम को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य रविन्द्र कुमार बांगरे मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य राकेश सिंह तोमर ने की।
मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार बांगरे ने कहा कि नौकरी के चार चरण कोटे हैं। जिसमें पहला चरण नियुक्ति, दूसरा पदोन्नति, तीसरा स्थानांतरण और चौथा सेवानिवृत्ति होते हैं। इन चार चरणों में से अंतिम चरण को आज संगीता गुप्ता ने प्राप्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अपने जीवन के बहुमूल्य समय को बच्चों का भविष्य बनाने के लिए दिया है, उसके लिए वह बधाई की पात्र हैं।
इस मौके पर राकेश सिंह तोमर ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद इंसान जीवन के एक नए पड़ाव में प्रवेश करता है। सेवानिवृत्ति के बाद इंसान की जिम्मेदारियां कम नहीं होतीं बल्कि और बढ़ जाती हैं। विदाई समारोह के मौके पर संगीता गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा कि मेरे जीवन के 25 वर्ष इस विद्यालय में कब गुजर गए पता ही नहीं चला। इस विद्यालय से मुझे बहुत ही स्नेह मिला और परिवार की तरह सभी लोगों ने मेरा ख्याल रखा। विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र माहौर ने किया तो वहीं आभार राजू चौधरी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में कमलाकांत त्रिपाठी, सतेन्द्र भदौरिया, दीपक चौधरी, किशोर सिंह कौरव, सुनील दिबोलिया, रामकुमार गुप्ता, सखावत खान, बाबूलाल माहौर, धर्मेन्द्र शर्मा, सोमवती, विनीता चौहान, रानू तिवारी, अजीज पठान, संतोष परिहार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।