भिण्ड, 14 जुलाई। आलमपुर थाना क्षेत्र के गेंथरी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम गेंथरी निवासी लोकेन्द्र कौरव ने बताया कि उनके चाचा जसवंत सिंह कौरव पुत्र डबोले कौरव उम्र 47 वर्ष अपने खेत में धान लगाने के लिए ट्रेक्टर चला रहे थे, तभी उसी खेत में चल रहे पानी की मोटर बंद देखकर वह ट्रेक्टर रोककर स्टार्टर के पास पहुंचे और वहां मोटर के तार के ऊपर रखी ईंट को उठाया तो बारिश के कारण ईंट गीली होने से उसमें करंट प्रभाहित हो रहा था। जिसकी चपेट में आने से उसे करंट लगा जिसमें उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद जब उनके बड़े भाई ने ट्रंक्टर बंद देखा तो स्टार्टर के पास पहुंचे, तब इस घटना की जानकारी परिजनों को लगी। परिजन जल्दी से उसे आलमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आलमपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।