हारजीत का दांव लगाते पांच जुआरी गिरफ्तार

भिण्ड, 14 जुलाई। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपरौली बम्बा की पटरी पर हारजीत का दांव लगा रहे दो लोगों को और कस्बा के चंबल कालोनी मैदान में तीन लोगों को हारजीत का दांव लगाते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार विगत शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पिपरौली बम्बा की पटरी पर एक पेड़ के नीचे कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सचिन निवासी वार्ड क्र.आठ मेहगांव एवं करू खान निवासी वार्ड क्र.आठ गोहद हाल वार्ड क्र.13 बल्लू मिस्त्री का मकान खटीक मोहल्ला मेहगांव को दबोच लिया, कुछ भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1990 रुपए नगदी, ताश की एक गड्डी एवं एक प्लास्टिक की बोरी जब्त की। इसी प्रकार मेहगांव कस्बा स्थित चंबल कॉलोनी के मैदान में हारजीत का दांव लगाते मोहर निवासी प्रतापपुरा थाना मेहगांव, विवेक शर्मा निवासी ग्राम बिरगवां हाल हनुमान रोड आदिवासी मोहल्ला मेहगांव एवं नीरज निवासी वार्ड क्र.चार जवाहर कालोनी मेहगांव को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों के कब्जे से 1100 रुपए की नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाना ले जाकर उनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।