शुभाशीष कार्यक्रम में आईएएस, आईपीएस बच्चों से रूबरू होंगे आज

भिण्ड, 14 जुलाई। भिण्ड की माटी का मान बढ़ाने वाले सीनियर आईएएस शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा एवं अभी हाल ही में यूपीएससी परीक्षा को क्वालीफाई करके आईपीएस पद पर चयनित विकास सैंथिया अटेर रोड डाक बंगला के समीप स्थित किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड में स्कूली छात्र-छात्राओं से रूबरू होंगे। यह जानकारी संस्था के संचालक राधे गोपाल यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारी बच्चों को बातचीत के माध्यम से प्रोत्साहित करने 15 जुलाई को सुबह आठ बजे हमारे विद्यालय में पधारेंगे। उक्त कार्यक्रम में संस्था के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं प्रतियोगी परीक्षा में चयनित हुए छात्रों का सम्मान भी किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था अपने विशिष्ट सम्मान (महावीर सम्मान) से चंबल की माटी का मान बढ़ाने वाले दोनों अधिकारियों का भी सम्मान करेगी।