भिण्ड, 11 जुलाई। आलमपुर में मंगलवार को हुई जोरदार बारिश के चलते नाले-नालियां उफान पर आ गए हैं। और तो और आलमपुर कस्बे में कई जगह सडकों पर इतना पानी चल रहा था कि सडकें पानी में डूबी हुई नजर आ रही थीं। आलमपुर कस्बे के बीचों बीच से गुजरे शासकीय हाईस्कूल मार्ग, देभई चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग, थाने के पीछे होते हुए खोडन मोहल्ला की ओर जाने वाले मार्ग, विजय मंच, पाण्डेय चौराहे का नजारा कुछ समय के लिए तालाब जैसा नजर आ रहा था। यहां सडक पर तेज बहाव के साथ एक फीट से लेकर दो फीट तक बारिश का पानी चल रहा था। इस दौरान लोगों को निकलने में भारी कठिनाई का सामना करना पड रहा था।
इधर आलमपुर मैन बाजार में सडक पर घुटनों तक बारिश का पानी भरा हुआ था। यदि आधा घण्टे बारिश और हो जाती तो मैन बाजार में कई दुकानों के अंदर बारिश का पानी भर जाता। मंगलवार को हुई जोरदार बारिश के चलते आलमपुर बाजार में विजय मंच के पास स्थित ओमप्रकाश गोस्वामी (मुन्ना) सहित अन्य कुछ लोगों की दुकान में बारिश का पानी भरने की खबर है। पाण्डेय चौराहे पर पानी निकासी के लिए बनी नालियां संकरी होने के कारण बारिश के दिनों में हर वर्ष मैन बाजार एवं पाण्डेय चौराहे पर कुछ समय के लिए जल भराव की समस्या उत्पन्न होती है। किन्तु नगर परिषद द्वारा इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह बाजार से चंदेल मोहल्ला होते हुए देभई चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर चंदेल के मकान के सामने सडक पर बारिश का पानी भरने से लोगों को निकलने में कठिनाई हो रही है।
कीचड और कचरे से भरे पडे नाले-नालियां
आलमपुर कस्बे में कई जगह नाले-नालियां कीचड से लबालब भरी पडी हुई हैं। बारिश के मौसम को देखते हुए नगर परिषद ने अभी तक कई जगह नाले-नालियों की साफ सफाई नहीं कराई। जरा सी बारिश होने पर कीचड और कचरे से अवरुद्ध पडी नालियों का गंदा पानी सडक पर बहने लगता है। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है। जिला प्रशासन द्वारा बारिश के पूर्व नाले-नालियों की साफ सफाई कराने के निर्देश जरूर दिए जाते हैं। लेकिन यहां जिला प्रशासन के निर्देशन का परिपालन ठीक तरह से होता नहीं दिखाई दे रहा है।
धान की फसल करने बाले किसानों के चेहरे खिले
भिण्ड जिले का आलमपुर क्षेत्र एक तरह से धान के कटोरा के रूप में विख्यात हो चुका है। खरीफ फसल के दौरान आलमपुर क्षेत्र के सर्वाधिक किसान धान की फसल करते हैं और इस समय आलमपुर क्षेत्र के अधिकांश किसान बोरबेल से खेतों में पानी भरकर धान की पौध लगाने की तैयारी कर रहे थे। उन्हें धान की पौध लगाने के लिए पानी की अति आवश्यकता थी। मंगलवार को आलमपुर में हुई जोरदार बारिश के पश्चात किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।