भिण्ड, 12 जून। उर्वरकों की जांच के लिए चालू वर्ष में चंबल संभाग के तीनों जिले भिण्ड, मुरैना और श्योपुर से 866 उर्वरकों के नमूने जांच हेतु लिए गए। इसमें से 854 सेंपलों को विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला को भेजा गया, जिनमें से पद उर्वरकों के नमूने अमानक पाए गए। अमानक पाए जाने पर यह उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। 12 विक्रेताओं के पंजीयन निलंबित किए गए। एक विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जिन जिलों में अमानक नमूने पाए गए उनमें सर्वाधिक 18 नमूने भिण्ड जिले में, मुरैना में 16 और श्योपुर जिले में 11 अमानक उर्वरक पाए गए।
ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए पंजीयन 16 तक
ग्रीष्म कालीन मूंग फसल के पंजीयन के लिए निम्न लिखित दस्तावेज आवश्यक है। यह पंजीयन 16 जून तक किए जाएंगे। विगत खरीफ एवं रवी विपणन में जिन किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर खाद्यान विक्रय करने ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराया गया है। ऐसे किसान को दस्तावेज आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। यदि आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर में परिवर्तन हुआ तो प्रमाण स्वरूप पंजीयन के समय प्रदान करें। जिन किसानों ने विगत खरीफ/ रबी पंजीयन नहीं कराया एवं ई उपार्जन पोर्टल पर डाटाबेस नहीं है, ऐसे किसान पंजीयन केन्द्र पर पंजीयन हेतु आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर एवं निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा।