लाड़ली बहना योजना में प्रगति कम पाए जाने पर कलेक्टर की कार्रवाई
भिण्ड, 01 अप्रैल। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जनपद मेहगांव के ग्राम मानहड़ एवं ग्राम अजनौधा में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर 23 से 60 वर्ष की महिलाओं की समग्र ई-केवाईसी एवं फार्म भरने के कार्य का अवलोकन कर प्रगति के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने निरीक्षण के दौरान शिविर व्यवस्थित न पाए जाने, कार्य में लापरवाही एवं कार्य संतुष्टिपूर्वक प्रगति से कम पाए जाने पर ग्राम पंचायत मानहड़ के सचिव भूपेन्द्र सिंह एवं ग्राम पंचायत अजनौधा के सचिव धर्मजीत शर्मा को निलंबित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, महिला बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मानहड़ सरपंच को हटाने दिया नोटिस
सरपंच द्वारा लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में रुचि न लेने, शासन की महत्वपूर्ण योजना का ग्राम में प्रचार प्रसार ना पाए जाने पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ग्राम पंचायत मानहड़ के सरपंच को धारा 40 में हटाने नोटिस दिया है।