एमपीयूडीसी द्वारा प्रशिक्षण सत्र का अयोजन
भिण्ड, 28 मार्च। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की मुरैना इकाई द्वारा भिण्ड जल प्रदाय परियोजना में समुदाय की भूमिका विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉ. रीता मोहन और डॉ. मनीषा तैलंग ने प्रतिभागियों को जल संरक्षण और नल से जल की महत्ता से नागरिकों को अवगत कराने के गुण सिखाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वय सामुदायिक विकास अधिकारी सोनिका शर्मा ने किया। प्रतिभागी के तौर पर प्रेरक, फिल्ड इंजीनियर और संविदाकार के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मुरैना इकाई अंतर्गत एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से भिण्ड, आलमपुर, दबोह, फूफकलां, गोरमी, मिहोना, लहार और मेहगांव में जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा कर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।