खौलते हुए पानी से जलने से हुई महिला की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 10 मार्च। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रछेड़ी निवासी एक विवाहित महिला की खौलते हुए पानी से जलने मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. एसके मीणा ने अस्पताल चौकी भिण्ड पर सूचना दी कि गत छह मार्च को ग्राम रछेड़ी निवासी विवाहित महिला निशा पत्नी सिंटू उर्फ सतेन्द्र यादव उम्र 25 वर्ष को जली हुई अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका की मौत संभवत: खौलते हुए पानी से जलने की वजह से हुई है। पुलिस ने मृतिका के रिश्तेदार अभिषेक पुत्र यदुवीर सिंह यादव निवासी स्वतंत्र नगर भिण्ड की रिपोर्ट पर असल मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।