खाद-बीज की तीन दुकानों के लाईसेंस निरस्त करने नोटिस जारी

– विभिन्न अनियमितताएं मिलने पर की गई कार्रवाई
– जिले में किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद-बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है अभियान बतौर निरीक्षण

ग्वालियर, 20 अगस्त। जिले के किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद व बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद-बीज भण्डारों व दुकानों का कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर अभियान बतौर निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में कृषि विभाग के दलों ने बीते रोज बडागांव रोड पर स्थित खाद-बीज की तीन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं व खामियां सामने आने पर इन तीनों दुकानों का लाईसेंस निरस्त करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास रणवीर सिंह जाटव ने बताया कि बडागांव स्थित भवानी ट्रेडर्स के निरीक्षण में पीओएस मशीन में दर्ज और भण्डारित उर्वरक का मिलान नहीं हुआ। साथ ही स्टॉक पंजी व संबंधित दस्तावेज ठीक से संधारित नहीं थे व दर सूची का भी इस दुकान पर प्रदर्शित नहीं पाई गई। इसी तरह नितारा ट्रेडर्स बडागांव एवं गुरूकृपा एग्रो एजेंसी चितौरा रोड बडागांव के निरीक्षण में बिना प्राधिकार पत्र के कीटनाशकों का क्रय-विक्रय करना, दस्तावेजों का संधारण नहीं पाया गया, साथ ही स्टॉक व भाव सूची प्रदर्शित नहीं मिली। इस प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर इन तीनों प्रतिष्ठानों के लाईसेंस निरस्त करने के लिए उर्वरक नियंत्रण आदेश एवं कीटनाशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।