गोरमी पुलिस ने गांजा बेचने वाले एवं तस्कर के विरुद्ध की कार्रवाई

आठ किलो गांजा, तराजू-बांट एवं पॉलीथिन के पैकेट जब्त

भिण्ड, 04 मार्च। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डोंगरपुरा से पुलिस ने दो आरोपियें को अवैध मादक पदार्थ आठ किलो गांजा, एक छोटा तराजू, दो छोटे बांट एवं पॉलीथिन के छह पैकेट सहित गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गोरमी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम डोंगरपुरा निवासी एक व्यक्ति अपने घर पर गांजा रखे है तथा वह गांजे की छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर बेचता है एवं एक बाहर का व्यक्ति जो गांजा सप्लाई करता है। वह आज ग्राम डोगरपुरा निवासी के घर मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाला है। उक्त सूचना पर से गोरमी पुलिस ने एसपी भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर से निर्देश प्राप्त किए। बाद में ग्राम डोंगरपुरा निवासी जिसका मकान गांव से बाहर खेतों में बना हुआ था, उसकी घेराबंदी कर बाहर से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाले व्यक्ति का सरसों व गेहूं के खेत में छिपकर इंतजार किया। कुछ समय पश्चात मुखबिर के बताए अनुसार व्यक्ति हाथ में बैग लिए आया, उसने ग्राम डोंगरपुरा के व्यक्ति को नाम लेकर पुकारा तो वह व्यक्ति अपने घर से बाहर आया। पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्तियों की घेराबंदी की तथा बाहर से आने वाले व्यक्ति का बैग चैक किया तो उसमें लगभग पांच किलो गांजा था, जिसे उसके कब्जे से जाम किया गया। उसी क्रम में ग्राम डोंगरपुरा निवासी के मकान की तलाशी ली तो उसके घर पर लगभग तीन किलो गांजा तथा गांजा बेचने के लिए छोटी-छोटी पन्नियों के छह पैकेट तथा एक छोटा तराजू व दो छोटे बांट मिले, जिन्हें मौके पर जब्त किया गया। बरामद किए गए माल की कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई जा रही है। बाहर से गांजा देने आया आरोपी थाना दिमनी क्षेत्र जिला मुरैना का निवासी है। दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में कार्यकारी निरीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर, सउनि देवेन्द्र भदौरिया, सउनि दीपक तोमर, सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह कुशवाह व उनकी टीम, प्रधान आरक्षक कौशलेन्द्र, आरक्षक धर्मेन्द्र, योगेन्द्र सिंह तोमर, राजेश, शेरसिंह, कल्लूसिंह, पंकज शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।