राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय गांधीवादी संगठनों का सम्मेलन में शामिल हुई कांग्रेस नेत्री मंजू दांतरे

भिण्ड, 28 फरवरी। राजस्थान सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और प्रदेश में शांति सद्भावना को कायम रखने की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। राज्य में शांति और सद्भावना विभाग बनाएं जा रहे हैं और जल्द ही 50 हजार वॉलेंटियरों को प्रशिक्षण देकर हर गांव, ब्लॉक, जिला स्तर पर नियुक्त करेंगे। इसी क्रम में अजमेर में गांधी भवन और गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां 25-26 फरवरी को देशभर के गांधीवादी संगठनों और विचारकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में सरकार के आमंत्रण पर भिण्ड जिले की कांग्रेस नेत्री मंजू दांतरे भी सम्मिलित हुईं और मंच से अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में कुमार प्रशांत, रामचंद्र राही, जैसे गांधीवादी विचारक आए और दूसरे दिन राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक चौधरी दिल्ली, प्रशांत कुमार, संजय सिंह जैसे दिग्गज राजनेता शामिल हुए। भिंड जिले के लिए यह गौरव की बात है कि भिण्ड जिले का प्रतिनिधित्व पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल दांतरे की पुत्रवधू समाज सेविका मंजू दांतरे ने भी भागीदारी की एवं अपने विचार रखे। इसके लिए उनको सम्मानित भी किया गया।