कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को गाजियाबाद से किया दस्तयाब

भिण्ड, 22 फरवरी। पुलिस कप्तान शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं एससपी कमलेश कुमार खरपूसे तथा सीएसपी निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में शहर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत घर से भागी नाबालिग लड़की को गाजियाबाद से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गत सात जनवरी 2023 को फरियादिया ने लिखित शिकायती आवेदन दिया था कि मेरी नाबालिग पुत्री हर रोज की तरह ऑटो में सवार होकर शा. उमावि क्र.दो में अद्र्धवार्षिक परीक्षा देने के लिए गई थी, वह परीक्षा के बाद शाम चार बजे तक घर वापिस नहीं आई तो चिंता बढ़ी, सबसे पहले हम लोगों ने नाते रिश्तेदारों मेें तलाश की, उसके बाद आस-पास मोहल्लो में भी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो इसकी प्राथमिक सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी, पुलिस ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्र.09/23 धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर उक्त नाबालिग बच्ची की तलाश प्रारंभ कर दी। उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया ने बताया कि बच्ची को अपने प्रेमजाल में बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी बड़ा ही शातिर था, उसने अपने सारे संपर्क सूत्र बंद कर लिए थे, घर परिवार से सारे नाते खत्म कर दिए थे, लेकिन पुलिस को सुराग लगे तभी तकनीकि साधनों के जरिए गरिमा गार्डन शाहिबबाग गाजियाबाद उप्र से उक्त नाबालिगा को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। इस कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया व क्रांति राजपूत, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, गौरव मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।