सीएमएचओ का अवैधानिक फरमान : जूनियर डॉक्टर को बनाया जिला टीकाकरण अधिकारी

  • अशोक सोनी निडर

भिण्ड, 21 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भिण्ड के द्वारा अवैधानिक तरिके से निजी चहेतों को लाभ दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अभी हाल ही पत्र के माध्यम से डॉ. सुमित सिंह भदौरिया पीजीएमओ (एमडी) पीएसएम को जिला टीकाकरण अधिकारी का प्रभार का फरमान कर दिया है। जबकि डॉ. सुमित सिंह भदौरिया की परिवीक्षा अवधि अभी पूरी भी नहीं हुई है।

वर्षों से जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी चलते काफी समस्याओं से जूझ रहा है। अभी हाल ही भोपाल आदेश के अनुसार जिला भिण्ड को तीन-तीन डीएचओ प्रदान किए गए थे। जबकि नियम अनुसार वरिष्ठता का ध्यान रखते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी को डीएचओ के पद पर रहना अनिवार्य है, फिर भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवैधानिक व निजी चहेतों को लाभ प्रदान किया जा रहा है।