भिण्ड, 16 फरवरी। मप्र के प्रत्येक जिले में एक जो ईएफए स्कूल होता है, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा एक हस्तलिखित पत्रिका निकाली जाती है, जिसमें विद्यालय के बच्चे शहर के अधिकारियों के साथ प्रत्येक माह रूबरू होकर उनसे चर्चा करते हैं। इसी तारतम्य में जिले के ईएफए विद्यालय शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि भिण्ड द्वारा एक हस्त लिखित पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है, जिसकी संपादक प्राचार्य श्रीमती स्नेहलता भदौरिया एवं उप संपादक श्रीमती अंशु मिश्रा हैं।
उक्त पत्रिका के लिए गुरुवार को शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि भिण्ड की छात्राएं सुरभि शर्मा, मानशी शर्मा और उमा कुशवाह ने सामाजिक न्याय विभाग एवं दिव्यांग सशक्तिकरण के उपसंचालक अब्दुल गफ्फार का इंटरव्यू लिया। छात्राओं ने अब्दुल गफ्फार से चर्चा की और उनके विभाग की गतिविधिया जानने का प्रयास किया। इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती अनुरागिनी शर्मा, शिक्षक सौरभ बघेल, छात्राएं कल्याणी शर्मा, काजल राठौर, सुप्रिया दौहरे, नंदनी, तमन्ना आदि भी उपस्थित रहीं।