95 हजार की शराब एवं बुलेरो पिकअप सहित दो आरोपी गिरफ्तार

मेहगांव थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 01 फरवरी। मेहगांव थाना पुलिस ने बुधवार को बॉयज स्कूल के पीछे सरकारी क्वार्टर के पास चंबल कालोनी मेहगांव से 95 हजार की अवैध शराब एवं बुलेरो पिकअप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना मेहगांव पुलिस का मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बॉयज स्कूल के पीछे सरकारी क्वार्टर के पास चंबल कालोनी मेहगांव में दो व्यक्ति बुलेरो पिकअप क्र. एम.पी.07 जी.ए.6901 में अवैध शराब भर कर ले जाने की फिराक मे खड़े हुए हैं, मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर ने थाना प्रभारी मेहगांव वरुण तिवारी व उपनिरीक्षक हरजेन्द्र सिंह चौहान को निर्देश दिए। ग्राम खनेता में कानून व्यवस्था ड्यूटी पर होने से थाना प्रभारी मेहगांव ने थाने के सउनि अजय कुमार गौतम के निर्देशन में टीम गठीत कर मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए।

उक्त गठित टीम मुखबिर की सूचना पर बताए हुए स्थान बॉयज स्कूल के पीछे खण्डहर सरकारी क्वार्टर के पास चंबल कॉलोनी मेहगांव पर पहुंची, जहां मुखबिर के बताए पिकअप क्र. एम.पी.07 जी.ए.6901 के पास दो व्यक्ति खड़े दिखे जो पुलिस टीम को आता देख भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी का पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें अवैध अंग्रेजी शराब की सात पेटी मिलीं। प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर, 15 अदी ब्लू चिप जिन की, 14 बोलत ब्लू चिप जिन की, 65 छोटे क्वार्टर फारस वोडका, 90 एमएल के लीटर अंग्रेजी शराब मिली। जिसकी कीमत करीब 95 हजार रुपए पर है। उक्त शराब को मय बुलेरो पिकअप की जब्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी खुलाशा होने की संभावना है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक बरुण तिवारी, उपनिरीक्षक हरजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि अजय कुमार गौतम, प्रधान आरक्षक अजय मौर्य, प्रदीप पचौरी, जितेन्द्र पाराशर, संजय पाण्डे, आरक्षक पदम सिंह, हेमंत सिंह, मुनेश सिंह तोमर, शिवदयाल सिंह कुशवाह, दिनेश मुदगल, आरक्षक चालक सतीश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।