शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

जारी है कोतवाली पुलिस की रात्रि चेकिंग

भिण्ड, 01 फरवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे तथा सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार-बुधवार की रात्रि में इन्दिरा चौक, एमजेएस ग्राउण्ड, मेला ग्राउण्ड, लहार चुंगी, चौधरी मॉल, गौरी सरोवर, नयापुरा, खटीक खाना, शास्त्री चौक, परेड चौराहा, हॉकर जॉन, धनवंतरी कॉम्प्लेक्स, भीम नगर, आर्य नगर, अटेर रोड, बेटी बचाओ चौराहा आदि स्थानों पर बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान यहां वहां खड़े मिले लोगों से रात्रि में खड़े होने का कारण पूछा, शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेक किया।
शहर कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले तीन लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई कर तीन मोटर साइकिलें बरामद की गईं। जिन बाईक चालकों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है, उनमें जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र बाबूसिंह राजावत निवासी आदर्श कॉलोनी के कब्जे से काले रंग पल्सर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.जी.7178 बरामद की है। दूसरा चालक सलीम पुत्र बशीर खान निवासी नयापुरा के कब्जे से एक प्लेटीना मोटर साइकिल बिना नंबर की एवं चालक उमेश सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह कुशवाह निवासी दुर्गानगर के कब्जे से एक हीरो होण्डा पेशन प्रो मोटर साइकिल क्र. एम.पी. 30 एम.सी.3736 बरामद की है। कोतवाली पुलिस ने अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक अतुल भदौरिया, प्रधान आरक्षक सुनील यादव, तिरवेन्द्र, कमल, जितेन्द्र यादव, दिलीप सविता, आरक्षक अभिषेक यादव, दीपक राजावत, अनिल शर्मा, दिलीप शाक्य, राहुल राजावत, राहुल सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।