भिण्ड, 11 जनवरी। शहर जिला कांग्रेस ने अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि और अटेर क्षेत्र के ग्राम सुरपुरा के समाजसेवी पं. छक्कीलाल पटेल की 23वीं पुण्यतिथि पर संयुक्त रूप से (छक्कीलाल पटेल) सीएलपी मेमोरियल नर्सिंग होम अटेर रोड पर विचार गोष्ठी आयोजित कर मनाई। सबसे पहले कांग्रेसजनों ने ग्वालियर रोड स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री एक ऐसे प्रधानमंत्री थे जिनके आह्वान पर पूरे देश ने एक वक्त का खाना छोड़ दिया था। पं. जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद नौ जून 1964 को उन्होंने प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया और करीब 18 महीने तक देश का नेतृत्व बतौर प्रधानमंत्री किया। उनके नेतृत्व में ही 1965 में भारत-पाकिस्तान जंग में पड़ोसी मुल्क को शिकस्त मिली थी, उन्होंने ही जय जवान, जय किसान का नारा भी दिया। अटेर क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. पं. छक्कीलाल पटेल ने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्य किए, सुरपुरा में पुलिस थाना, स्कूल, अस्पताल और तहसील के लिए अपनी निजी भूमि का दान देकर क्षेत्र विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभाई एवं तत्कालीन समय पर दस्यु समस्या के निवारण में सहायता की।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री ने काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की। भारत की स्वतंत्रता के पश्चात शास्त्रीजी को उत्तर प्रदेश के संसदीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। गोविन्द बल्लभ पंत के मंत्रिमण्डल में उन्हें पुलिस एवं परिवहन मंत्रालय सौंपा गया। परिवहन मंत्री के कार्यकाल में उन्होंने प्रथम बार महिला संवाहकों (कण्डक्टर्स) की नियुक्ति की थी। पुलिस मंत्री होने के बाद उन्होंने भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए लाठी की जगह पानी की बौछार का प्रयोग प्रारंभ कराया। 1951 में जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में वह अखिल भारत कांग्रेस कमेटी के महासचिव नियुक्त किए गए। उन्होंने 1952, 1957 व 1962 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने के लिए बहुत परिश्रम किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री रेखा भदौरिया, डॉ. नरेन्द्र खुरासिया, डॉ. ब्रजबाला सिंह, मनोज जैन, कुलदीप भारद्वाज, बृजेश जैन, श्याम श्रीवास्तव, प्रदीप भदौरिया, सोनू जैन, अवधेश सिंह, सुभाष, कृपाराम, विशाल, अरविंद आदि उपस्थित रहे।