स्ट्रीट लाइट से चमकेगा हेवदपुरा मार्ग, प्रमुख स्थानों पर लगेंगी हाईमास्ट

भिण्ड, 29 दिसम्बर। शहर के वार्ड क्र.सात एवं आठ में बस स्टेण्ड से हेवदपुरा तक दूधिया रोशनी वाली स्ट्रीट लाइट एवं प्रमुख चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगभग 58.89 लाख की लागत से लगाई जाएंगी। जिसका भूमिपूजन सदर विधायक संजीव सिंह ने गुरूवार को अपने कर कमलों से किया। इन लाइटों की प्रमुखता यह है कि यह लाइटें शाम होते ही स्वत: जल उठेंगी। भोर होते ही बंद हो जाएंगी। नगर पालिका प्रशासन ने करीब दो माह पूर्व गुडलक बीयरवार से हेवतपुरा व अन्य प्रमुख चौराहों को दूधिया रोशनी से जगमग करने की कार्य योजना बनाई थी। जिसे नववर्ष पूर्व ही धरातल पर उतार दिया है। ऊंचाई पर लगाई हाईमास्ट की लाइट जलने से मार्ग समेत आसपास का इलाका भी दूधिया रोशनी से नहा जाएगा।
इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि बस स्टेण्ड से हेवदपुरा रोड पर शाम होते ही अंधेरा हो जाता है शहर के किनारे लगा हुआ इस इलाके पर अंधेरा भी पसरा रहता है, जहां असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी रहता है। लाइटें लगने से इनका अड्डा तो खत्म होगा ही, साथ ही पूरे मार्ग पर रोशनी होने की वजह से रात में भी अकेले निकलने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। शिलान्यास कार्यक्रम में भिण्ड नपा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा बाल्मीकि, पार्षद रामाधार सिंह तोमर, वार्ड क्र.आठ की पार्षद निशा रोहित यादव, पार्षद वार्ड क्र.सात के पार्षद दीने शाक्य, पवन जैन नेता, विनोद कुशवाह, कुक्कू राठौर, मनोज कुशवाह, नगर पालिका का प्रशासनिक अमला, वार्ड के गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं मौजूद रहीं।