भिण्ड, 10 जून। मप्र कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य बृजकिशोर शर्मा ने प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भोपाल स्थित निवास पर पहुंचकर कोरोना कफ्र्यू अवधि (अप्रैल-मई माह) के बिजली बिल माफ करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।
बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप का एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है जिससे आम जनमानस के काम धंधे व नौकरियां चौपट हो गई है। अधिकांश लोग बेरोजगार हो गए हैं, उनके सामने अपने परिवार को दो वक्त की रोटी उपलब्ध कराने की चुनौती है। ऐसे में लोगों के सामने भारी भरकम बिजली बिल चुकाना समस्या बनी हुई है, इसलिए प्रदेश की जनता को कोरोना कफर््यू अवधि अप्रैल-मई महीने के बिजली बिल माफ करके कुछ राहत दी जा सकती है।