आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज
भिण्ड, 10 जून। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मदनपुरा में बकाया विद्युत विल की बसूली करने गए एमपीईबी के सहायक यंत्री के साथ पिता-पुत्र ने गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने फरियादी सहायक यंत्री की रिपोर्ट आरोपियों के विरुद्ध धारा 353, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एमपीईबी उपसंभग गोहद में पदस्थ सहयक यंत्री पुलस्त्ये पुत्र मुक्केश्वर नाथ पाण्डे उम्र 27 साल ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह ग्राम मदनपुरा में ज्ञानसिंह नरवरिया के यहां बकाया विद्युत बिल राशि 52 हजार 870 रुपए की बसूली करने गए थे। तभी आरोपी ज्ञानसिंह नरवरिया एवं उसके पुत्र ने गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। आरोपियों ने सहायक यंत्री को जान से मारने की धमकी भी दी है।