गोहद नगर की समस्याओं को लेकर माकपा ने सीएमओ को दिया ज्ञापन
भिण्ड, 10 दिसम्बर। लंबे अरसे से खाद को लेकर मची हाय-तौबा को देखते हुए मप्रा किसान सभा ने खाद समस्या के निराकरण हेतु एसडीएम गोहद के नाम शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। वहीं गोहद नगर समस्याओं को लेकर माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने नगर पालिका गोहद सीएमओ को लिखित में अवगत कराया है। दोनों संगठनों ने अलग-अलग सौंंपे ज्ञापन में सात दिवस का समय दिया है, समय सीमा में मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाए जाने की चेतावनी दी गई है।
गोहद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष माकपा नेता प्रेमनारायण माहौर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दर्जन माकपा कार्यकर्ता शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और सीएमओ को मांग पत्र देकर नगर समस्याओं से अवगत कराया। वहीं दूसरी ओर खाद को लेकर ज्ञापन की एक प्रति मप्र किसान सभा द्वारा एसडीएम के नाम गोहद स्टेनो को दी गई है। जिसमें बताया गया है कि खाद को लेकर किसानों में हाय-तौबा मची है, पर्याप्त मात्रा में किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा है। घोषित सरकारी रेट से ज्यादा रुपए का भुगतान कर किसानों को प्राईवेट दुकानों से खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
सीएमओ गोहद को सौंपे ज्ञापन में माकपा ने नगर में सफाई अभियान चलाने, पोलों पर बल्व सोडियम का इंतजाम करने, पात्रों को पीएम आवास देने, कर्मकार कार्ड बनाए जाने, पीने के साफ पानी का इंतजाम करने, कन्यादान विवाह योजना में सहायता राशि में लगी रोक हटाने, समाज सुरक्षा पेंशन दो हजार रुपए करने, नियमित रूप से कंट्रोल की दुकानें खोलने, संतोष नगर वार्ड क्र.पांच में अजुद्धी माहौर के मकान के सामने से टिल्लू के मकान तक सीसी रोड बनाए जाने के अलावा मिड डे मील में कार्यरत महिलाओं को कलेक्ट्रेट का भुगतान करने, नियमित मानदेय देने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
ज्ञापन सौंपते समय गोहद के पूर्व नगर पालिका अध्यक्षद्वय प्रेम नारायण माहौर एवं गुड्डीबाई माहौर, माकपा के जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम, जिला समिति सदस्य नारायण शर्मा, शोभा माहौर, सीटू नेता, उदय सिंह श्रीवास, हरिशंकर माहौर, मनीराम माहौर के अलावा अनीता करण, शियाबाई राठौर, देवी जाटव सहित दो दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।