नि:शुल्क हृदय रोग शिविर जिला अस्पताल में आज

भिण्ड, 09 दिसम्बर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व आयुष्मान भारत निरामयम योजनांतर्गत 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से जिला चिकित्सालय भिण्ड में शासकीय मान्यता प्राप्त ‘अनंत हार्ट हॉस्पिटल भोपाल’ द्वारा नि:शुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में प्रदेश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क ईकोकार्डियोग्राफी जांच कर शासकीय योजना आरबीएसके (जन्म से 18 वर्ष के बच्चों) व आयुष्मान कार्ड धारकों (समस्त आयु वर्ग के हृदय रोगियों) का नि:शुल्क सर्जरी के लिए चयन किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि बच्चों को ग्रामीण अंचल से शिविर स्थल तक लाने व वापस ले जाने के लिए नि:शुल्क आरबीएसके वाहन उपलब्ध रहेंगे। शिविर में लाभ लेने के लिए संभावित हृदय रोगी जिला चिकित्सालय भिण्ड में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक उपस्थित होकर नि:शुल्क जांच का लाभ ले सकते हैं।

जिला पेंशन फोरम की बैठक 14 को

भिण्ड। जिल पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने बताया कि जिला पेंशन फोरम की बैठक का आयोजन 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे कलेक्टर कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में संबंधित अधिकारियों से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।