भिण्ड, 10 जून। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत हाउसिंग कॉलोनी से किशोरी के अगवा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी गिर्राज पुत्र देवेन्द्र सिंह तोमर उम्र 32 साल निवासी अटेर रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर में वह अपनी बहिन के साथ हाउसिंग कॉलोनी में बाजार से सामान खरीदने आय था, जहां से कान्हा होटल के सामने से उसकी 16 वर्षीय बहन बिना बताए कहीं चली गई। आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उसकी बहिन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया है।