भिण्ड, 10 जून। जिले के पावई एवं दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से लगभग साढ़े 18 हजार की अवैध कच्ची शराब सहित एक महिला तथा एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार पावई थाना पुलिस को बुधवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पिथनपुरा चौराहे पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब ले जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब कीमत 18 हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सर्वेश उर्फ छोटू पुत्र गंदर्भ सिंह यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम हरीचन्द्र पुरा थाना देहात बताया है। इसी प्रकार दबोह थाना पुलिस ने दबोह-अमाह रोड पर स्थित आवास ग्रह के पास से आरोपिया लक्ष्मी पत्नी धीरव कंजर उम्र 35 साल निवासी कुंवरपुर कंजर डेरा दबोह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह लीटर कच्ची शराब कीमत 600 रुपए की बरामद की है।