जिला स्तरीय दावे आपत्ति की बैठक 14 को

भिण्ड, 09 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक का आयोजन 14 नवंबर को दोपहर दो बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार की गई। जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य, महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष एवं सहायक संचालक अन्य पिछड़ा वर्ग भिण्ड को पत्र जारी कर अवगत करा दिया गया है।

एनसीसी कैम्प का आयोजन 16 तक

भिण्ड। कमाडिंग ऑफीसर 30 एमपी बटालियर एनसीसी भिण्ड ने बताया कि 30 मारखां बटालियन एनसीसी भिण्ड की अगुवाई में आईटीआई भिण्ड में आठ दिवसीय शिविर का आयोजन बुधवार को शुरू हो गया है। जो 16 नवंबर तक चलेगा। इसमें भिण्ड एवं मुरैना के लगभग 400 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हंै।