मामला- गोहद में गत 14 अगस्त को हुई लूट एवं हत्याकाण्ड का
भिण्ड, 08 नवम्बर। गोहद के वार्ड क्र.11 में विगत 14 अगस्त को की गई लूट एवं हत्या की घटना को अंजाम देने वाला 25 हजार का इनामी मुख्य आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेबर, नगदी, कार, बाइक एवं अन्य लग्जरी सामान सहित करीब 67 लाख 50 हजार रुपए का सामान बरामद किया गया है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 14 अगस्त 2022 को फरियादी रामकुमार स्व. बालकिशन गोयल निवासी वार्ड क्र.11 पोस्ट ऑफिस के सामने गोहद ने रिपोर्ट की कि शाम 4.30 बजे वह अपनी बच्ची रिंकी गोयल उम्र 28 साल के साथ घर पर था। उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति आए जिसमें एक की उम्र करीब 30-35 साल, दूसरा व तीसरा व्यक्ति पुलिस जैसी डे्रस लगाए हुए थे, जिनकी उम्र करीब 40-45 साल के बीच की होगी। ड्रेस व मास्क लगाए बदमाश ने कहा कि लड़का लकी कहां है। उसका एक साथी पकड़ गया है, उस पर हथियार पकड़ा गया है तथा लकी पर हथियार होना बताए हैं। मुझ से चाबी मांगी मैने चाबी नहीं दी तो मुझसे ही सभी ताले अलमारी, बक्सा, तिजोरी खुलवाए और सोने, चांदी के जेवर एवं नगदी एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर ले जाने लगे तो लड़की रिंकी ने रोका तो तीनों बदमाशों ने मुझे व रिंकी को पकड़ लिया। एक बदमाश ने रिंकी के मुंह पर कपड़ा बांध दिया व एक ने कट्टा उसकी छाती से लगा दिया और जेवर नगदी लेकर फरार हो गए। बाद में रिंकी को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने रिंकी को मृत घोषित कर दिया। जिस पर थाना गोहद में धारा 394, 302, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.269/22 कायम कर जांच में लिया गया।
उक्त घटना के चार आरोपियों को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर बारदात में उपयोग की गई मोटर साइकिल, दो लाख रुपए नगद एवं सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए जा चुके हैं। घटना का मुख्य आरोपी योगेश वैसला पुत्र स्व. मानसिंह बैसला उम्र 32 साल निवासी लालगढ़, पल्वल हरियाणा, वर्तमान निवासी श्रीराम सिटी, भारत मार्केट, थाना महाराजपुरा, जिला ग्वालियर घटना दिनांक से मय माल-मशरूका के साथ फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने टीम गठित कर कई स्थानों पर दविश दी गई लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। आरोपी योगेश बैसला पहचान बदलकर व्यावरा में रह रहा था। मुखबिर की सूचना पर उसे राजगढ़ जिले के व्यावरा बस स्टेण्ड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने करीब 650 ग्राम सोने के जेवरात गिरवी रखकर अन्य व्यक्तियों के नाम से गोल्ड लोन लिया है, जिससे मिले पैसों से एक स्फिट डिजायर कार, एक नई मोटर साइकिल, एक ई-स्कूटी और घर के उपयोग का लग्जरी सामान खरीदा गया है तथा कुछ पैसों से पुराना कर्जा चुकाया। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा मथुरा रिफायनरी से कार लूट के मामले में भी फरार चल रहा था। आरोपी के विरुद्ध हरियाणा, नोएडा (एनसीआर) मथुरा उप्र एवं ग्वालियर में भी कई गंभीर अपराध दर्ज है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर अति पुलिस महानिदेशक चंबल जोन द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
यह माल हुआ बरामद
नगद 11 लाख पांच हजार रुपए, साने के जेवरात 250 ग्राम, एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार, एक नई स्प्लेण्डर मोटर साइकिल, एक नई इलेक्टॉनिक स्कूटी, एसी, वाशिंग मशीन सहित घर गृहस्थी का सामान, एक एन्डॉइिड मोबाईल सहित करीब 35 लाख का सामान के अलावा बैंक में गिरवी रखवाए 650 ग्राम वजनी जेबर जिनकी कीमत 32 लाख सहित कुल बरामदगी 67 लाख 50 हजार रुपए।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी गोहद निरीक्षक राजेश सातनकर, थाना प्रभारी मिहोना निरीक्षक बरुण तिवारी, सायवर सेल टीम उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक शिवप्रताप राजावत, वैभव तोमर, मानसिंह सिसौदिया, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक महेश कुमार, प्रमोद पाराशर, सतेन्द्र यादव, अजय बघेल, अजय कुमार, आरक्षक आनंद दीक्षित, यतेन्द्र राजावत, राहुल यादव, हरपाल चौहान, मनोज शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, पदम सिंह, ब्यावरा देहात एवं ब्यावरा सिटी थाना पुलिस व प्रधान आरक्षक देवेन्द्र मीना की सराहनीय भूमिका रही है।