धाम में सियपिय मिलन समारोह का आयोजन शुरू, आज से होगी रासलीला
भिण्ड, 08 नवम्बर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में सियपिय मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हो चुका है। प्रथम दिन श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर मंहत श्री रामदास जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्रृद्धालुओं द्वारा महाराज को फूलमाला एवं वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया। श्रृद्धालुओं द्वारा महाराज जी को गदा भेंटकर एवं केक काटकर जन्म उत्सव मनाया गया। मन्दिर प्रागंण से शंख, झालर आदि के साथ शोभायात्रा के रूप में महाराजश्री को पण्डाल में पहुंचाया। जहां 21 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वेदमंत्रों से सस्वर उच्चारण सहित महाराजश्री का पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद गुरुदेव का फलों से तुलादान किया गया।
इस अवसर पर महंत रामदास जी महाराज ने कहा कि संत को सम्मान और वैभव, प्रतिष्ठा यह सब भक्ति में बाधा डालती है, लेकिन भक्तों द्वारा जन्म दिवस मनाने से उनकी ऊर्जा बढ़ती। मेरा जन्मदिन मेरी इच्छा से नहीं, भक्तों की इच्छा से मनाया जाता है। इस मौके पर महंत राधिकादास महाराज वृंदावनधाम, महंत कालिदास महाराज तेजपुरा, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, समाजसेवी अशोक भारद्वाज, प्रवक्ता जलज त्रिपाठी, अंशू तिवारी, अखलेश तिवारी, रामहरी शर्मा एडवोकेट, रमेश सोनी, विनोद दीक्षित एडवोकेट सहित हजारों श्रृद्धालु मौजूद रहे।